क्या अंजू के पाकिस्तानी शौहर नसरुल्ला आएंगे भारत, पहले पति अरविंद और बच्चों का क्या होगा? जानें हर सवाल का जवाब
Anju-Nasrullah Love Story: अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला से प्यार कर बैठीं. उनकी दीवानगी को इसी से समझा जा सकता है कि वह परिणामों की चिंता किए बगैर भारत से पाकिस्तान चली गईं. कुछ दिनों पहले वह दोबारा से भारत आई हैं.
जयपुर. अंजू और पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला की प्रेम कहानी से कौन वाकिफ नहीं होगा. इन दोनों का नाम हर किसी के जुबान पर है. दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. इनके प्यार को इसी से समझा जा सकता है कि अंजू ने बिना किसी की परवाह किए अपनी मोहब्बत से मिलने पाकिस्तान पहुंच गईं. वहां उन्होंने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम फातिमा रख लिया और नसरुल्ला के साथ निकाह किया. उनके इस कदम की काफी चर्चा हुई. फातिमा बनीं अंजू को अचानक से अपने बच्चों की याद आने लगी और वह भारत आ गईं. अब बताया जा रहा है कि उनके पति नसरुल्ला भारत आ सकते हैं.
ग्वालियर के योग थेरिपिस्ट की चाइना के बीजिंग में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
दिलचस्प यह है कि बच्चों से मिलने के लिए पाकिस्तान से भारत आईं अंजू ने अभी तक अपने पहले पति अरविंद से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल नहीं की है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अंजू के मन में क्या है? वह क्या चाहती हैं? मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अंजू के पाकिस्तान पति नसरुल्ला भारत आ सकते हैं. यहां से वे दोनों दुबई जा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि दोनों पक्षों में से किन्हीं की ओर से भी नहीं किया गया है. अंजू भी अरविंद से तलाक लेने के सवाल को टालती रही हैं.
क्या कंफ्यूज कर रही हैं अंजू?
अंजू ने अभी तक अरविंद से तलाक नहीं लिया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर अंजू चाहती क्या हैं? वह नसरुल्ला के साथ रहना चाहती हैं या फिर अरविंद के साथ ही वक्त बिताना चाहती हैं? यदि अंजूद नसरुल्ला के साथ ही रहना चाहती हैं तो उन्होंने अभी तक अरविंद से तलाक लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया क्यों शुरू नहीं की है. इससे भी बड़ा सवाल यह है कि उनके बच्चों का क्या होगा? अंजू अपने बच्चों को अपने साथ ले जाएगी या फिर बच्चे अरविंद के साथ ही रहेंगे, फिलहाल इस पर भी फैसला नहीं हो सका है. कुल मिलाकर अंजू का रवैया पूरी तरह से साफ और स्पष्ट नहीं है. वह या तो कंफ्यूज हैं या कंफ्यूज कर रही हैं.
अरविंद की नाराजगी
राजस्थान में अंजू के भारतीय पति अरविंद और उसके बच्चे उससे नाराज हैं. परिजनों ने अंजू की दूसरी शादी वाले कदम को गलत बताया था. ऐसा बताया गया है कि अंजू पहले नई दिल्ली जाएगी. अंजू ने पहले भी लव मैरिज की थी और उसके बच्चे अभी अपने पिता अरविंद के साथ रह रहे हैं. अरविंद ने पहले ही कह दिया था कि वे अंजू को किसी भी सूरत में बच्चों से मिलने नहीं देंगे. नसरुल्ला का कहना है कि अंजू से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. दोनों के बीच 4 साल से अफेयर चल रहा था. इस दौरान हमने हर दिन एक-दूसरे से बात की. नसरुल्ला ने दावा किया कि अंजू ने पहले शादी का प्रस्ताव रखा था