Dunki Box Office Collection Day 5: शाहरुख की 'डंकी' ने क्रिसमस पर मचाया तूफान, सोमवार को कमाई 100 करोड़ के पार

शाहरुख खान फिल्म 'डंकी' पिछले दिनों 21 दिसंबर को रिलीज हुई है।. फिल्‍म ने सोमवार को तहलका मचा दिया है। जानें पांचवें दिन की कमाई

'डंकी' ने पहले दिन केवल 29.2 करोड़ की ओपनिंग इंडियन बॉक्स ऑफिस पर की।


Box Office Collection: शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म 'डंकी' को रिलीज को आज पांच दिन हो गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। इस फिल्म का ऑडियंस ने बेसब्री से इंतजार किया था और जब यह सिनेमाघरों में आई, तो उसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की प्रदर्शन की प्रतिक्रिया उम्मीद से कम हो रही है। लेकिन सोमवार को क्रिसमस के दिन इसने कमाई ठीक की है।

डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 4 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में ₹105.63 करोड़ की कमाई की।

डंकी ने मंडे को 100 करोड़ का किया कलेक्शन (Dunki Box Office Collection Day 5)
Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार 'डंकी' ने अपने पांचवें दिन सभी भाषाओं में लगभग 22.50 करोड़ की कमाई की।

शाहरुख खान की डंकी दुनियाभर में लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं. क्रिसमस के मौके पर एक बार फिर से डंकी के कलेक्शन में इजाफा हुआ है. इसी के साथ, अब फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 157 करोड़ रुपए के पार जा चुका है. उम्मीद है कि जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.शाहरुख खान के लिए ये साल बेहद खास रहा. इस साल उनकी दो बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए रखा. साल खत्म होते अब तीसरी फिल्म डंकी भी लोगों के बीच तहलका मचा रही है. हालांकि, जवान और पठान ने कलेक्शन के मामले में डंकी से ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया था.
लेकिन, सलार से क्लैश कर रही ये फिल्म भी अच्छी खासी कमाई कर रही है. चलिए जानते हैं 5 दिनों में फिल्म ने कितना बिजनेस किया? शाहरुख खान फिल्म 'डंकी' पिछले दिनों 21 दिसंबर को रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है। हालांकि, ये फिल्म उनकी पिछली फिल्मों 'पठान' और 'जवान' की तुलना में कमतर साबित हुई है। फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से कम रही है। वैसे फिल्म रिलीज से पहले तक जानकार ऐसा मानकर चल रहे थे कि शाहरुख की ये फिल्म उनकी सारी पिछली फिल्मों का रेकॉर्ड धोकर रख देगी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। शाहरुख की 'पठान' ने जहां 57 करोड़ की ओपनिंग की थी वहीं 'जवान' ने 75 करोड़ की ओपनिंग कर धुआं उड़ा दिया था। लेकिन 'डंकी' इन दोनों फिल्मों से काफी पीछे रह गई है। 'डंकी' ने पहले दिन केवल 29.2 करोड़ की ओपनिंग इंडियन बॉक्स ऑफिस पर की। वहीं पहले सोमवार का कलेक्शन शुक्रवार से भी अधिक रहा।


शाहरुख खान की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी 'डंकी' और इस फिल्म मे पहली बार उन्हें निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का मौका मिला। उम्मीद की जा रही थी फिल्म धमाका कर देगी, लेकिन अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों में ये एवरेज साबित हुई है। इस वक्त 'डंकी' को सबसे अधिक नुकसान प्रभास की फिल्म 'सलार' से हो रहा है। 'सलार' शाहरुख की 'डंकी' के ठीक एक दिन बाद रिलीज हुई थी, लेकिन केवल 4 दिनों में ही ये फिल्म 255.40 करोड़ रुपये कमा चुकी है। वहीं 'डंकी' ने 5 दिनों में केवल 129.95 करोड़ रुपये की कमाई की है।

'डंकी ने वर्ल्डवाइड की 250 करोड़ से अधिक कमाई

'डंकी' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 256 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। चार दिनों में फ‍िल्‍म ने विदेशों में भी 100 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर ल‍िया है। जबकि देश में इसका ग्रॉस कलेक्‍शन 156 करोड़ रुपये है। राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी सहित कईं शानदार कलाकार अहम भूमिका में दिखे हैं। बता दें कि ये फिल्म चार ऐसे दोस्तों की कहानी है जो लंदन जाने का सपना देखते हैं, लेकिन ये सपना उन्हें मुश्किल रास्तों से होते हुए एक ऐसी जगह पहुंचा देती है जिसके बारे में उन्होंने शायद कभी सोचा ही नहीं था।

Group NameGroup Link
फिल्म डंकी
निर्देशक-लेखक राजकुमार हिरानी, 
अवधि2 घंटे 41 मिनट
भाषा हिन्दी
रिलीज़ दिनांक21 दिसंबर 2023

Shah Rukh Khan
Hardayal "Hardy" Singh Dhillon
Taapsee Pannu
Manu Randhawa
Vicky Kaushal
Sukhi
Satish Shah

Top Post Ad

Below Post Ad

 


top news

4/sgrid/recent

Recent News