नहीं थम रहे अपराध, युवती को बरामद करने कोटा पहुंची करौली पुलिस को प्रेमी के परिजनों ने घेर कर पीटा
जयपुर। कोटा जिले के नांता थाना इलाके में करौली पुलिस और पुलिस के साथ आए कुछ लोगों से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। नांता थाना पुलिस ने बताया कि करौली जिले के कोतवाली थाने से कुछ पुलिसकर्मी और कुछ लोग नांता इलाके में स्थित कस्बे में आए थे
कोटा जिले के नांता थाना इलाके में करौली पुलिस
जयपुर। कोटा जिले के नांता थाना इलाके में करौली पुलिस और पुलिस के साथ आए कुछ लोगों से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। नांता थाना पुलिस ने बताया कि करौली जिले के कोतवाली थाने से कुछ पुलिसकर्मी और कुछ लोग नांता इलाके में स्थित कस्बे में आए थे। वहां की युवती नांता इलाके में रहने वाले युवक के साथ भाग आई थी। उसके साथ ही रह रही थी। करौली पुलिस ने बरामद किया तो युवती ने युवक के साथ ही रहने की मंशा जताई। वह बालिग थी तो करौली पुलिस ने उसे युवक के पास ही छोड़ दिया। इस दौरान युवक और युवती के परिजनों के बीच बहस शुरू हो गई
वापस लौटने के दौरान किया हमला
उसके बाद जब करौली पुलिस अपनी गाड़ी लेकर वापस लौट रही थी तो केशोरायपाटन रोड पर युवक के परिजन आ गए। वे तीस से चालीस लोग थे। उन्होंने जीप को रोक लिया और युवती के परिजनों को बाहर खींचकर उनको पीटा। करौली कोतवाली पुलिस ने इसका विरोध किया तो उनको भी पीटा गया। करौली पुलिस ने तुरंत कंट्रोल से मदद मांगी। मौके पर नांता पुलिस की जीप पहुंचने से पहले ही करौली कोतवाली थाने के सिपाही दिनेश और निहाल चंद को पीट दिया गया। साथ ही युवती के परिजनों में सियाराम, जीताराम, लक्ष्मीनारायण समेत अन्य लोगों से भी मारपीट की गई। करौली पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वालों के पास हथियार भी थे। नांता थाने में केस दर्ज किया गया है
उसके बाद जब करौली पुलिस अपनी गाड़ी लेकर वापस लौट रही थी तो केशोरायपाटन रोड पर युवक के परिजन आ गए। वे तीस से चालीस लोग थे। उन्होंने जीप को रोक लिया और युवती के परिजनों को बाहर खींचकर उनको पीटा। करौली कोतवाली पुलिस ने इसका विरोध किया तो उनको भी पीटा गया। करौली पुलिस ने तुरंत कंट्रोल से मदद मांगी। मौके पर नांता पुलिस की जीप पहुंचने से पहले ही करौली कोतवाली थाने के सिपाही दिनेश और निहाल चंद को पीट दिया गया। साथ ही युवती के परिजनों में सियाराम, जीताराम, लक्ष्मीनारायण समेत अन्य लोगों से भी मारपीट की गई। करौली पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वालों के पास हथियार भी थे। नांता थाने में केस दर्ज किया गया है