Biggest Footwear Market: देश का सबसे बड़ा थोक बाजार, जूते-चप्पलों की खान, रिटेल बिजनेस के लिए बेस्ट, जानें रेट

India's Biggest Footwear Market: वैसे तो दिल्ली कई प्रसिद्ध थोक बाजारों के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में ही देश का सबसे बड़ा जूते-चप्पलों का भी बाजार है. जो दिल्ली के करोलबाग में स्थित है. यह बाजार फुटवियर मार्केट के नाम से भी काफी फेमस है.

यह बाजार फुटवियर मार्केट के नाम से भी काफी फेमस है.

गौहर/दिल्ली: यूं तो दिल्ली अपने कई प्रसिद्ध थोक बाजारों के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में देश का सबसे बड़ा जूता और चप्पल का बाजार भी है. यह बाजार दिल्ली के करोल बाग में स्थित है. यह बाजार फुटवियर मार्केट के नाम से भी दिल्ली में काफी पॉपुलर है. इस फुटवियर मार्केट में कई सालों से अपनी दुकान चलाने वाले धर्मपाल अरोड़ा ने बताया कि यह मार्केट कम से कम 40 से 45 साल पुराना है. उन्होंने यह भी बताया कि जब इस मार्केट में जुते-चप्पल बेचने की शुरुआत हुई थी तो तब यहां पर सिर्फ 5 से 6 ही दुकान थी और अब यहां पर भारत का सबसे बड़ा जूते और चप्पल का थोक का बाजार है वही उनका यह भी कहना था कि इसी बाजार से देश के अन्य राज्यों में जूते और चप्पल भेजे जाते हैं. यहां देशभर के जूते और चप्पल आते हैं, जिसमें बांग्लादेश, कोरिया और चीन प्रथम स्थान पर हैं. लेकिन उन्होंने हमें यह भी बताया कि यहां के कुछ दुकानदारों की अपनी फैक्ट्रियां भी हैं. जहां पर वह खुद के जूते और चप्पल तैयार करवाते हैं 

जानें कितनी है वैरायटी और रेट

मुकेश जो यहां पर तकरीबन 25 साल से अपनी दुकान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि आपको इस बाजार में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए चप्पल और जूते मिल जाएंगे. वहीं उनका यह भी कहना है कि यहां औरतों की पार्टी और शादियों में पहने जाने वाले सैंडल जूते और चप्पल भी मिलते हैं. यहां 100 रुपए से लेकर 700 से 800 रुपए के बीच में अपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. यह सबसे बड़ा थोक बाजार है जहां आपको 6 और 7 के सेट में जुते और चप्पल मिलेंगे. वहीं यहां सिंगल पेयर जूते और चप्पल बेचने वाली दुकानें भी मिलेंगी.

रिटेल  बिजनेस के लिए बेस्ट बाजार
नवीन जो मार्केट में कम से कम 20 साल से कम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि काफी लोग अपने जूते और चप्पल का बिजनेस शुरू करने के लिए इस मार्केट से काफी मात्रा में जूते और चप्पल लेकर राज्य में अपना बिजनेस शुरू करते हैं. यह बाजार पूरे देश में सबसे उपयुक्त बाजार है, जहां से आप जूते और चप्पल ले जाकर अपना रिटेल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. उनका यह भी कहना था कि चाहे महिलाओं के द्वारा डाले जाने वाली चप्पल, जूतियां, सैंडल, कोल्हापुरी और अन्य तरह के फुटवियर ही क्यों ना हो. यहां पर सब उपलब्ध हैं. वहीं पुरुषों के जूते चप्पल, पंजाबी जूती, लाहौरी चप्पल और अन्य तरह के सभी वैरायटी यहां पर आसानी से मिल जाते हैं.

 बाजार पहुंचने का आसान तरीका

इस फुटवियर मार्केट में पहुंचने के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो से करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 3 से बाहर निकलते ही किसी भी रिक्शा से आप इस मार्केट में 10 से 15 मिनट में पहुंच जाएंगे. यह मार्केट केवल सोमवार के दिन बंद रहती है. बाकी किसी भी दिन आप यहां सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक आ सकते हैं.

Top Post Ad

Below Post Ad

 


top news

4/sgrid/recent

Recent News