लुटेरों ने मां-बेटी समेत तीन का गला रेता Jodhpur

 महिला की मौत, परिवार गया था शादी में; पहचान होने के डर से की हत्या



जोधपुर।

बिलाड़ा थानान्तर्गत लाम्बा गांव में महिला की हत्या और दो मासूमों को गंभीर घायल करने के दोनों आरोपी किसी न किसी तरह रुपए हासिल करना चाहते थे। ई-मित्र संचालक एक आरोपी को गांव के कई लोगों के बैंक खातों की जानकारी थी और वह छोटी-मोटी साइबर ठगी कर चुका था। दूसरा आरोपी बैंक खाते खुलवाने का कार्य करता था और वह गांव व आस-पास के नशेड़ी लोगों के नाम से बैंक खाते खोलकर साइबर ठग गिरोह को सौंपने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही दोनों पड़ोसी के मकान में चोरी करने पहुंच गए और एक महिला की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार प्रकरण में लाम्बा गांव में भावी रोड निवासी अनिल पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई और भावी निवासी साहिल पुत्र मुकेश खान चार-चार रिमाण्ड पर हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वारदात के बाद भागने में काम ली जाने वाली बाइक भी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।अब तक की पूछताछ व जांच में सामने आया कि आरोपी अनिल व साहिल किसी भी तरह रुपए कमाना चाहते थे। इसके लिए जोधपुर से आने-जाने वाली हवाला राशि लूटने की साजिश तक रची थी, लेकिन ऐसा कर नहीं पाए थे।
ऑनलाइन पेमेंट कर बैक पेमेंट ले लेते
पुलिस का कहना है कि आरोपी अनिल ई-मित्र संचालक है। उसे गांव के कई लोगों के बैंक खातों में जमा राशि की जानकारी थी। वह कोई सामान खरीदने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करता था। कुछ देर बाद गलत पेमेंट होने की शिकायत कर पेमेंट बैक ले लेता था। इस तरह वह चार-पांच बार ठगी कर चुका है।
घर में भारी सोना होने की उम्मीद में पहुंचे थे चोरी करने
लाम्बा निवासी महेन्द्र बिश्नोई बाहर गया हुआ था। पड़ोसी होने के चलते अनिल को पड़ोसी के घर में महिलाओं के पास भारी मात्रा में सोना चांदी होने की उम्मीद थी। महेंद्र की मां ताला लगाकर शादी में चली गई थी। अनिल व साहिल ने दिन में रैकी कर ली थी। रात को ताला लगा देख दोनों चोरी करने पहुंच गए थे। ताला तोड़कर अंदर कमरे में पहुंचते ही अंजू जागती नजर आ गई थी। उसने अनिल को नाम से आवाज लगाकर रात को वहां आने का कारण पूछा। इससे अनिल घबरा गया था। तब उसने धारदार हथियार से अंजू, जेठूती खुशी व एक साल की पुत्री काविया पर वार कर दिया था। इससे अंजू की मौत हो गई थी।
बदमाशों के हमले में महिला अंजू की मौत हो गई,जबकि उसकी एक साल की बेटी गंभीर घायल है।

राजस्थान में दिल दहला देने वाला खूनी खेल, महिला का गला काटकर की हत्या, बेटियों को मारे चाकू राजस्थान में महिला की गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जोधपुर ग्रामीण जिले के बिलाड़ा थानान्तर्गत लाम्बा गांव के एक मकान में चोरी करने घुसे युवकों का विरोध करना एक महिला के लिए जानलेवा साबित हो गया। दो युवकों ने चाकू से अंधाधुंध कई बार किए। जिससे एक महिला की मौत और उसकी दो मासूम बेटियां गंभीर घायल हो गई। मौके से फरार हत्यारों के संबंध में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। वृताधिकारी (बिलाड़ा) राजवीरसिंह ने बताया कि लाम्बा गांव निवासी महेंद्र बिश्नोई ट्रक चालक है। जो ट्रक लेकर मजदूरी पर गया हुआ था। उसकी मां किसी शादी समारोह में गई। पुत्रवधू अंजू और उसकी दो बेटियां ही घर पर थी। जो करके ताले लगाकर सो गई। मध्य रात्रि में दो युवक मकान में घुसे और चोरी करने लगे। आवाज होने पर अंजू की आंख खुली तो उसने दोनों चोरों को देखा और चिल्लाने लगी। उसने चोरों का प्रतिरोध किया। इस दौरान महिला की दोनों बेटियां भी जाग गई और वह भी चिल्लाने लगी। दोनों युवकों ने चाकू से महिला पर वार करने शुरू कर दिए। गर्दन व शरीर के अन्य भागों पर ताबड़तोड़ कई बार किए। बेटियों ने विरोध किया तो हमलावरों ने उन पर भी चाकू मारे। गर्दन पर चाकू के वार से महिला लहुलुहान हो गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि बेटियां घायल है जिन्हें बिलाड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया।

यह भी पढ़ें
वारदात का पता लगने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवाब खान सीओ राजवीर सिंह बिलाड़ा थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल व एम ओ बी पी वारदात स्थल पहुंची और साक्ष्य जुटाए जांच के बाद महिला का शव बिलाड़ा की मोर्चरी भिजवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि वारदात में दो युवक शामिल थे जो चोरी करने मकान में घुसे, लेकिन महिला के विरोध करने पर चाकुओं से हमला कर दिया। पुलिस को दोनों हत्यारों के महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।

लूट के इरादे से घर में घुसे दो बदमाशों ने मां-बेटी समेत 3 का चाकू से गला रेत दिया। हमले में महिला की मौत हो गई और दो बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना जोधपुर के बिलाड़ा इलाके में लांबा गांव की शनिवार रात 10:30 बजे की है। वारदात के समय परिवार के लोग गांव में शादी में गए थे। बदमाशों के जाने के बाद घायल बच्ची ने अपने दादा को कॉल कर घटना की जानकारी दी।

ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि लांबा निवासी

Top Post Ad

Below Post Ad

 


top news

4/sgrid/recent

Recent News