खाटूश्यामजी मंदिर में पति के साथ दर्शन कर कार से आगरा मैनपुरी जा रही पत्नी की जयपुर-सीकर हाईवे पर हाड़ौता चौराहा पर सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में पति सकुशल बच गया।
पुलिस ने बताया कि आगरा के मैनपुरी निवासी दंपती गुलशन बघेल व चंचल बघेल और एक अन्य के साथ कार से खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन कर वापस आगरा लौट रहे थे। जयपुर-सीकर हाइवे पर हाडौता चौराहा पर पहुंचने पर पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार में बैठी चंचल बघेल की मौत हो गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कार से निकालकर शहर के उपजिला अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन तब तक वह दमतोड़ चुकी थी। हालांकि हादसे में पति गुलशन सहित अन्य व्यक्ति सकुशल बच गया। पत्नी को हादसे में खोने से पति सदमे में आ गया और बेसुध सा हो गया, जिसे मौजूद लोगों ने संभाला। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
टक्कर से कार का हिस्सा पिचका
पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का एक हिस्सा पिचक गया। पुलिस ने घटनास्थल से कार को थाने में लाकर खड़ी की। हादसे में महिला की मौत से मौजूद लोग भी सहम गए।
थाने के पुलिसकर्मी हरचंद ने बताया कि मृतका की करीब एक माह पहले ही शादी होना सामने आया है। शादी के बाद रींगस के खाटूश्यामजी के मंदिर में दर्शन करने अपने पति सहित आई थी। हादसे की मृतक के अन्य परिजनों को भी सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने पर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
हादसे से यातायात रहा प्रभावित
हादसे के बाद हाइवे पर यातायात प्रभावित रहा। वाहनों की कतार लग गई। आसपास सहित वाहनों में सवार लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाइवे से हटाकर यातायात सुचारू करवाया। तब जाकर वाहन चालकों एवं सवार यात्रियों को राहत मिली।