खाटूश्यामजी के दर्शन कर यूपी लौट रहा था कपल, पत्नी की हादसे में मौत, पति हुआ बेसुध, एक महीने पहले हुई थी शादी Rajasthan News

 खाटूश्यामजी मंदिर में पति के साथ दर्शन कर कार से आगरा मैनपुरी जा रही पत्नी की जयपुर-सीकर हाईवे पर हाड़ौता चौराहा पर सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में पति सकुशल बच गया।

चौमूं के हाडौता चौराहा पर दुर्घटनाग्रस्त कार।
Rajasthan News: खाटूश्यामजी मंदिर में पति के साथ दर्शन कर कार से आगरा मैनपुरी जा रही पत्नी की जयपुर-सीकर हाईवे पर हाड़ौता चौराहा पर सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में पति सकुशल बच गया। पत्नी की मौत के बाद पति बेसुध हो गया। दोनों की करीब एक माह पहले शादी हुई थी। पुलिस ने शव को शहर के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।   

पुलिस ने बताया कि आगरा के मैनपुरी निवासी दंपती गुलशन बघेल व चंचल बघेल और एक अन्य के साथ कार से खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन कर वापस आगरा लौट रहे थे। जयपुर-सीकर हाइवे पर हाडौता चौराहा पर पहुंचने पर पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार में बैठी चंचल बघेल की मौत हो गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कार से निकालकर शहर के उपजिला अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन तब तक वह दमतोड़ चुकी थी। हालांकि हादसे में पति गुलशन सहित अन्य व्यक्ति सकुशल बच गया। पत्नी को हादसे में खोने से पति सदमे में आ गया और बेसुध सा हो गया, जिसे मौजूद लोगों ने संभाला। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।


टक्कर से कार का हिस्सा पिचका
पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का एक हिस्सा पिचक गया। पुलिस ने घटनास्थल से कार को थाने में लाकर खड़ी की। हादसे में महिला की मौत से मौजूद लोग भी सहम गए।



एक माह पहले हुई थी शादी
थाने के पुलिसकर्मी हरचंद ने बताया कि मृतका की करीब एक माह पहले ही शादी होना सामने आया है। शादी के बाद रींगस के खाटूश्यामजी के मंदिर में दर्शन करने अपने पति सहित आई थी। हादसे की मृतक के अन्य परिजनों को भी सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने पर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


यह भी पढ़ें


हादसे से यातायात रहा प्रभावित
हादसे के बाद हाइवे पर यातायात प्रभावित रहा। वाहनों की कतार लग गई। आसपास सहित वाहनों में सवार लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाइवे से हटाकर यातायात सुचारू करवाया। तब जाकर वाहन चालकों एवं सवार यात्रियों को राहत मिली।

Top Post Ad

Below Post Ad

 


top news

4/sgrid/recent

Recent News