कांग्रेस से कई मुद्दों पर असहमति रखने वाली आम आदमी पार्टी ने भी बनर्जी के प्रस्ताव पर सहमति जताई

ममता बनर्जी ने दिया प्रस्ताव, I.N.D.I.A गठबंधन का PM चेहरा बनें मल्लिकार्जुन खड़गे: रिपोर्ट



ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम PM चेहरे के तौर पर आगे करने का प्रस्ताव रखा है. मंगलवार को I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ये प्रस्ताव रखा.

NDTV रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि खड़गे के दलित नेता होने के चलते इस प्रस्ताव से बड़े पैमाने पर गठबंधन की दूसरी पार्टियों ने सहमति जताई. कुल-मिलाकर बैठक में हिस्सा ले रहीं 12 पार्टियों ने बनर्जी के प्रस्ताव को समर्थन दिया.

यहां तक कि कांग्रेस से कई मुद्दों पर असहमति रखने वाली आम आदमी पार्टी ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया. सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव को पेश करते हुए बनर्जी ने कहा, 'इस बात की संभावना है कि देश को पहला दलित प्रधानमंत्री मिल जाए.'

क्या बोले खड़गे?

वहीं खड़गे ने विनम्रता के साथ इस योजना से सहमति जताने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ दबे-कुचले लोगों के लिए काम करना चाहते हैं.

जब रिपोर्टर्स ने इस मामले पर सवाल उठाया, तो खड़गे ने कहा, 'हमें पहले जीत दर्ज करनी होगी और सोचना होगा कि हम जीतने के लिए क्या करें. सांसदों की संख्या हासिल करने से पहले PM पद पर चर्चा करने से क्या फायदा. हम आपस में मिलकर पहले बहुमत हासिल करने की कोशिश करेंगे.'

सीट शेयरिंग डेडलाइन

सूत्रों ने बताया कि TMC समेत अन्य पार्टियां सीट शेयर करने के लिए 31 दिसंबर की डेडलाइन तय करना चाहती हैं. मंगलवार को INDIA गठबंधन की बैठक में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया.

वहीं खड़गे ने कहा कि सीट शेयरिंग का फैसला स्टेट लेवल पर होगा. अगर कोई मामला फंसता है, तो उसे सेंट्रल लेवल पर ले जाया जाएगा


Tags

Top Post Ad

Below Post Ad

 


top news

4/sgrid/recent

Recent News